Advertisement

पुलवामा में ग्रेनेड हमला, 1 नागरिक की मौत, जवान समेत दो घायल

धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रहा है.

पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड हमला पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड हमला
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर ग्रेनेड हमला हुआ. हमले में एक नागरिक मोहम्मद अयूब की मौत हो गई है, वहीं एक सीआरपीएफ का जवान और एक नागरिक हमले में घायल हो गये हैं. आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकी, यह हमला भीड़भाड़ वाले इलाके मुरान चौक पर हुआ है.

धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रहा है.

Advertisement

शोपियां में भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शोपियां में आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गये थे जबकि एक महिला की मौत हुई थी. क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना के सात जवान गोलियां लगने से घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement