Advertisement

हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी, सेना ने किए 2 आतंकी ढेर, एक जवान घायल

इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हो सकते हैं.

एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
शुजा उल हक/कमलजीत संधू
  • हंदवाड़ा ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से अब भी फायरिंग चल रही है.

दरअसल, हंदवाड़ा के जचालदारा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया.  बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement

इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है.

एक जवान घायल

वहीं इस एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हो गया है. आतंकियों की तरफ से की गई फायिरंग में पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यहां 2-3 आतंकियों के छुपे होने का अनुमान था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement