Advertisement

2017 में LoC पर घुसपैठ की 22 कोशिशें नाकाम, 38 आतंकी हुए ढेर

भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटे में उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से की गई घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की हैं, जिनमें सात आतंकवादी मारे गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया.

भारतीय सेना भारतीय सेना
नंदलाल शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (नियंत्रण रेखा) के समीप इस साल सेना ने घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया और 38 सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया. सेना के अनुसार पिछले 48 घंटों में गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ के प्रयासों को विफल किया गया है और सात सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया गया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया, 'मौजूदा वर्ष में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया गया है और 34 सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया गया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सुरक्षा बलों के सतत अभियानों द्वारा रमजान के पवित्र महीने में जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के पाकिस्तान और उसके एजेंटों की दुस्साहसपूर्ण कोशिशों को पराजित कर दिया गया है.'

48 घंटे में घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम
भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटे में उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से की गई घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की हैं, जिनमें सात आतंकवादी मारे गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया.

उत्तरी कमान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि थलसेना ने नियंत्रण रेखा के पार से हथियारबंद घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशें नाकाम कर दी हैं. बयान के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की गई हैं.

Advertisement

अब तक सात हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया गया है. उत्तरी कमान ने कहा कि घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. बयान के मुताबिक नौगाम सेक्टर में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि बुधवार को माछिल सेक्टर में चार आतंकवादी ढेर किए गए थे.

पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को दे रही समर्थन
आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से घुसपैठियों को सक्रिय समर्थन मुहैया कराया जा रहा है, ताकि वे उन्हें कश्मीर घाटी में दाखिल होने में मदद कर सकें. इन चार अभियानों के साथ थल सेना ने उत्तर कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े से भी कम समय में घुसपैठ की छह कोशिशें नाकाम कर दी हैं.

सेना ने 26 मई को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया था, जिन्होंने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. अगले दिन इसी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह और आतंकवादी मार गिराए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement