Advertisement

LoC पर PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक महिला घायल

केरन सेक्टर में एलओसी पर फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में रिहायशी इलाकों के लोग चपेट में आए हैं. जहां एक महिला के जख्मी होने की खबर है.

सीजफायर का उल्लंघन सीजफायर का उल्लंघन
जावेद अख़्तर/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस फायरिंग में एक महिला जख्मी हुई है.

ताजा घटना उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई है. जहां केरन सेक्टर में एलओसी पार से फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में रिहायशी इलाकों के लोग चपेट में आए हैं. जहां एक महिला के जख्मी होने की खबर है.

Advertisement

पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई है. बता दें कि पाकिस्तान हमेशा सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. जिसमें जवानों के साथ स्थानीय नागरिक भी उनकी गोलियों का शिकार हो जाते हैं.

2017 में सीमा पार से कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. इस साल भी अकेले जनवरी में पाकिस्तान ने करीब 150 बार सीजफायर उल्लंघन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement