Advertisement

J-K: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर

पुलवामा जिले के गोंडीपुरा गांव में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी एक घर में छ‍िपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ पुलवामा में आतंकी मुठभेड़
स्‍वपनल सोनल
  • श्रीनगर,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया. आतंकी एक घर में छुपे हुए थे, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के गोंडीपुरा गांव में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी एक घर में छ‍िपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों के छिपे होने की पूर्व सूचना के आधार पर यह अभि‍यान चलाया जा रहा था.

Advertisement

ग्रेनेड से भी किया हमला
आतंकियों की संख्या के बारे में कोई पुख्ता जानकारी तत्काल नहीं मिली है, लेकिन इनकी संख्या दो बताई जाती है. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. मुठभेड़ में जिस एक आतंकी को मार गिराया गया है, वह स्थानीय नागरिक भी बताया जाता है. पुलिस अभी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है कि कहीं कोई आतंकी बच निकलने में कामयाब तो नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement