Advertisement

PDP नेताओं ने टाली महबूबा मुफ्ती से मुलाकात, कहा- बाद में मिलेंगे

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेताओं ने अपनी पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती से सोमवार को होने वाली मुलाकात को टाल दिया है. हालांकि इस मुलाकात को टालने की वजह साफ नहीं की गई है.

महबूबा मुफ्ती (Courtesy- ANI) महबूबा मुफ्ती (Courtesy- ANI)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

  • सोमवार को महबूबा मुफ्ती से मिलने वाला था प्रतिनिधिमंडल
  • पीडीपी नेताओं ने इस मुलाकात को टालने की नहीं बताई वजह

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेताओं ने अपनी पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती से मुलाकात टाल दी है. 18 सदस्यीय पीडीपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल वेद महाजन की अगुवाई में सोमवार को श्रीनगर जाकर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने वाला था. पीडीपी नेताओं को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से सोमवार सुबह 11 बजे मुलाकात करने की इजाजत मिली थी. हालांकि पीडीपी नेताओं ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात का फैसला टालने की वजह नहीं बताई है.

Advertisement

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी पार्टी के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी.  पार्टी नेताओं को फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने की इजाजत जम्मू कश्मीर प्रशासन ने दी थी.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद हैं नेता

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत कई राजनीति दल के नेता नजरबंद हैं. हालांकि अब केंद्र सरकार ने जम्मू में सभी राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी है, लेकिन कश्मीर में अब भी नेताओं को नजरबंद रखा गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं को जम्मू में फ्री कर दिया गया है.

24 अक्टूबर से होने हैं खंड विकास परिषद के चुनाव

Advertisement

जम्मू में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की रिहाई का फैसला 24 अक्टूबर को होने वाले खंड विकास परिषद के चुनावों की घोषणा के बाद उठाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में भी राजनीतिक दलों के नेताओं की हिरासत और नजरबंदी के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement