Advertisement

J-K: पुलवामा में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. कंगन गांव में छिपे होने की सूचना के बाद यह एनकाउंटर शुरू किया गया था. एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

पुलवामा के कई गांवों में चल रहा है सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो-PTI) पुलवामा के कई गांवों में चल रहा है सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो-PTI)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • कंगन गांव में जैश के तीन आतंकी ढेर
  • आतंकियों के छिपे होने का था इनपुट
  • इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बुधवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. कंगन गांव में छिपे होने की सूचना के बाद यह एनकाउंटर शुरू किया गया था. एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था. अवंतीपोरा के साईमोह गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जवानों ने आतंकियों से हथियार डालने की बात कही थी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

घुसपैठ पर सेना का करारा प्रहार, 4 दिन में ढेर किए 13 आतंकवादी

कई घंटों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इनके पास से सुरक्षाबलों ने भारी गोला-बारूद बरामद किए थे. बताया जा रहा था कि दोनों आतंकी अंसार गजावत-उल-हिंद (एजीएच) आतंकी संगठन के लिए काम करते थे. सुरक्षाबलों ने पुलवामा में लगातार तीसरे दिन एनकाउंटर किया था.

आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार

Advertisement

इससे पहले सुरक्षाबलों ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को सेना ने मार गिरा. 10 आतंकवादी मेंढर सेक्टर में और तीन आतंकवादी नौशेरा सेक्टर में मारे गए हैं. सेना ने आतंकियों के पास से 2 एके 47 , अमेरिका राइफल, चीनी पिस्टल और ग्रेनेड बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement