Advertisement

कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

चूरसू गांव में चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. उसकी पहचान जाहिद हसन के रूप में हुई है, जो अनंतनाग का रहने वाला है.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ की फाइल फोटो (ANI) आतंकियों के साथ मुठभेड़ की फाइल फोटो (ANI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

  • आतंकी की पहचान जाहिद हसन के रूप में हुई है
  • कुछ आतंकियों के घिरे होने की सूचना, तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. चूरसू गांव में चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. उसकी पहचान जाहिद हसन के रूप में हुई है, जो अनंतनाग का रहने वाला है. फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को चूरसू में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.

Advertisement

सुरक्षा बलों और पुलिस प्रशासन को चूरसू इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है.

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से गिरफ्तार किया गयाथा. हाजिन के वहाब पारे मोहल्ला का रहने वाला आतंकी निसार अहमद डार (23) पिछले कुछ सालों से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की डायरी में आतंकवादियों की सूची में शामिल था. वह सुरक्षा बलों की वांछितों की सूची में था.

वह 2016 में सात और 2019 में एक मामले समेत कोई आठ मामलों में शामिल था. उसे जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के अंतर्गत दो बार -2016 और 2017 में गिरफ्तार किया गया. डार सुरक्षा बलों से जुड़ी जगहों पर हमले की साजिश रच रहा था. सुरक्षा बलों की ओर से शुक्रवार रात चलाए गए अभियान में वह गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement