Advertisement

कठुआ गैंगरेप कांड: आरोपियों का समर्थन करने वाले दोनों मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

रदर्शनकारियों ने बार एसोसिएशन ऑफ जम्मू -कश्मीर हाईकोर्ट ( बीएजे ) के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंत्री लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा को भीड़ को उकसाने के लिए महबूबा मुफ्ती सरकार द्वारा बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा
सना जैदी/अश्विनी कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या किए जाने की घटना के मामले पर राज्य के फॉरेस्ट मिनिस्टर लाल सिंह और उद्योग मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों मंत्रियों ने अपना इस्तीफा जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष को सौंपा है.

राम माधव कल पार्टी नेताओं से मिलने जम्मू जाएंगे. पार्टी तय करेगी की दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा या नहीं. लाल सिंह ने कहा कि हमारे खिलाफ अवाज उठ रही है.

Advertisement

गुज्जरों ने की थी दोनों मंत्रियों की बर्खास्तगी की मांग

बता दें कि आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग करते हुए देश में प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं कठुआ में शुक्रवार को गुज्जरों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बार एसोसिएशन ऑफ जम्मू -कश्मीर हाईकोर्ट ( बीएजे ) के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंत्री लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा को भीड़ को उकसाने के लिए महबूबा मुफ्ती सरकार द्वारा बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लड़की के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. बलात्कार और हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों के लिए हम मौत की सजा की मांग करते हैं.

गौरतलब है कि कठुआ में समस्या पैदा करने में कथित तौर पर संलिप्त वरिष्ठ मंत्रियों के बारे में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement