Advertisement

J-K: 12 घंटे में दो जवान शहीद, 5 PAK रेंजर्स ढेर

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सीमा की सुरक्षा में तैनात दो भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर आई. 12 घंटे में भारतीय सेना के दो जवान पाकिस्तान की नापाक हरकत का शिकार हो गए. वहीं सेना ने जवाबी कार्रवाई में 5 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया.

पाकिस्तान की तरफ से रातभर मोर्टार दागे गए पाकिस्तान की तरफ से रातभर मोर्टार दागे गए
अश्विनी कुमार
  • आरएस पुरा (जम्मू),
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सीमा की सुरक्षा में तैनात दो भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर आई. 12 घंटे में भारतीय सेना के दो जवान पाकिस्तान की नापाक हरकत का शिकार हो गए. वहीं सेना ने जवाबी कार्रवाई में 5 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया.

Advertisement

तंगधार सेक्टर की नियंत्रण रेखा से गुरुवार शाम को एक जवान के शहीद होने और एक के घायल होने की खबर आई है. हालांकि हमारे सैनिक भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

गौरतलब हो कि बीएसफ के मुंहतोड़ जवाब के बावजूद पाकिस्तान की तरफ जम्मू के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में बुधवार को रातभर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 6 लोग घायल हुए हैं. जबकि फायरिंग में एक BSF कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार शहीद हो गए हैं. जितेंद्र बिहार के मोतीहारी के रहने वाले थे.

पाकिस्तान की तरफ से जो मोर्टार दागे गए, उनमें से एक आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियन के एक घर पर गिरा. इसी मोर्टार हमले में 6 लोग घायल हो गए. रातभर फायरिंग होने के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी रुकी. इस फायरिरंग में बीएसएफ की 14-15 चौकियों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान अब्दुलियन में हुआ, ज्यादा सबसे ज्यादा शेलिंग और फायरिंग की गई.

Advertisement

बीएसफ ने ढेर किए 3 पाक जवान, तबाह की 6 चौकियां
आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में मंगलवार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुई गोलीबारी बुधवार सुबह तक चलती रही थी. बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गए थे और पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकियां भी पूरी तरह तबाह हो गई थी.

स्कूल बंद, लोगों को सुरक्ष‍ित जगहों पर जाने की सलाह
पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात को फायरिंग में बीएसएफ सहायक सब इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी घायल हो गए थे. उसके सिर पर चोटें आई थीं. प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement