Advertisement

J-K: एनकाउंटर में 12 आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर, 3 जवान भी शहीद

संडे का दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए काल बनकर आया, जहां सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक के बाद एक आतंकियों को ढेर कर दिया. शोपियां में 2 जगहों द्रागड और कछडोरा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुईं.

भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी
जावेद अख़्तर/शुजा उल हक/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

संडे का दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए काल बनकर आया, जहां सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक के बाद एक आतंकियों को ढेर कर दिया. शोपियां में 2 जगहों द्रागड और कछडोरा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुईं. वहीं एक मुठभेड़ आतंकियों के बीच अनंतनाग में हुई, जिसमें कुल 12 आतंकी मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने रविवार शाम को ट्वीट कर मुठभेड़ खत्म होने की जानकारी दी. वैद्य के मुताबिक कुल 12 आतंकी मारे गए, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया. एसपी वैद्य ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है एनकाउंटर साइट पर पत्थरबाजी होने के कारण चार नागरिकों की मौत हो गई.

Advertisement
जिंदा पकड़ा गया एक आतंकी

दरअसल शोपियां के एनकाउंटर में 11 आतंकियों को मार गिराया गया. इसके अलावा अनंतनाग एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हुआ, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. मारे गए आतंकियों में हिजबुल और लश्कर दोनों के आतंकी शामिल हैं. इन आतंकियों के पास के भारी तादाद में गोला बारूद मिले हैं. वहीं ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए.

सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद तलाशी अभियान और घेराबंदी शुरू हुई और एक-एक करके देश के दुश्मनों के सफाए का काम चालू हो गया. इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों को भी चोटें आईं. इस दौरान आतंकियों की मदद कर रहे स्थानीय लोगों के सेना का रास्ता रोकने की कोशिश की. लेकिन देश के फौलादी जवान को किसी और ही मिट्टी के बने हुए हैं, जिन्होंने आतंकियों को एक-एक कर लाशें बिछा कर ही दम लिया. अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

50 स्थानीय लोग भी घायल

सेना के ऑपरेशन के दौरान झड़प में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं जबकि आतंकियों के चार स्थानीय मददगार की मौत हुई है. आतंकियों की मौत से बौखलाए अलगाववादी नेताओं ने दो दिन के बंद का ऐलान किया है.

पहले सरेंडर कराने की हुई कोशिश

वहीं अनंतनाग में भी सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद डायलगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया. इस दौरान एक आतंकी के परिवार ने उसे सरेंडर करने के लिए मनाने की कोशिश की. जिसके बाद उसने खुद को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया गया. वहीं, दूसरे आतंकी ने सुरक्षाबलों की अपील नहीं मानी और वो फायरिंग करता रहा. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और आतंकी को ढेर कर दिया. इसे पिछले एक दशक का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है.

मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव

दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं इंटरनेट सेवा भी बंद है. सेना ने कश्मीर को एक बार फिर स्वर्ग बनाने के लिए कमर कस ली है. घाटी में आतंकियों के लिए भारतीय सेना अब काल बन चुकी हैं. हर गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, जितनी तेजी से पाकिस्तान आतंकी तैयार कर रहा है, उससे ज्यादा रफ्तार से भारतीय सेना आतंकियों को ढेर कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement