Advertisement

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में भी बढ़ेगी ठंड

सोनमर्ग में 3 इंच बर्फबारी हुई. राजौरी में पीर पंजाल के पहाड़ बर्फ से ढक गए. जम्मू क्षेत्र और श्रीनगर में भी बारिश की सूचना मिली थी.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी.

बर्फ से ढक गए पहाड़

सोनमर्ग में 3 इंच बर्फबारी हुई. राजौरी में पीर पंजाल के पहाड़ बर्फ से ढक गए. बता दें कि जम्मू क्षेत्र और श्रीनगर में भी बारिश की सूचना मिली थी.

Advertisement

हाईवे हुआ बंद

बर्फबारी के कारण लद्दाख को कश्मीर और ऐतिहासिक मुगल रोड से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे  बंद कर दिया गया. बर्फबारी के चलते हाईवे पर फिसलन हो गई है. इसके कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

बर्फबारी और बारिश होने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने कश्मीर में 18 नवंबर तक आने वाले दिनों में व्यापक बारिश होने और आने वाले दिनों में राज्य के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है.

कम होगा दिल्ली का प्रदूषण स्तर 

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि इस बारिश और बर्फबारी से दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में धुंध और प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार या शुक्रवार को हरियाणा और दिल्ली में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement