Advertisement

श्रीनगर: बलहामा मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

गुरुवार को सेना को इनपुट मिला था कि कुछ आतंकी एक घर में छुपकर बैठे हैं. आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे, जिसके बाद सेना ने अपने ऑपरेशन को शुरू किया. ये आतंकी किस संगठन से हैं अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पास खोनमोह के बलहामा इलाके में चल रही मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मौके से सेना ने कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. गुरुवार को इसी इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता पर हमला किया था, जिसके बाद सेना-पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था.  

Advertisement

गुरुवार को सेना को इनपुट मिला था कि कुछ आतंकी एक घर में छुपकर बैठे हैं. आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे, जिसके बाद सेना ने अपने ऑपरेशन को शुरू किया. ये आतंकी किस संगठन से हैं अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है.

इसके अलावा बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस इलाके में गोलीबारी की आवाज़ें लगातार आ रही थीं. हालांकि, इस ऑपरेशन से जुड़ी अन्य जानकारी आनी बाकी है.

बीजेपी नेता पर हुआ था हमला

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य के ही पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान अनवर खान घायल हो गए थे. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा था कि आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'सुरक्षाप्राप्त शख्स के पीएसओ से हथियार छीनने की नाकाम कोशिश के बाद गोलीबारी हुई और तीनों आंतकवादी किसी अज्ञात जगह पर छिप गए हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement