Advertisement

अमित शाह ने आतंकियों की गोली से मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिजनों को बांटे चेक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिजनों को चेक बांटा है. इसके अलावा अमित शाह ने शहीद जवान अरशद खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.

शहीदों के परिजनों को चेक वितरित करते अमित शाह (फोटो- फेसबुक) शहीदों के परिजनों को चेक वितरित करते अमित शाह (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिजनों को चेक बांटा है. इसके अलावा अमित शाह शहीद जवान अरशद खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. अरशद खान 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वो अनंतनाग सदर के एसएचओ थे. आपको बता दें कि अमित शाह कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Advertisement

अमित शाह गुरुवार और शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. आज गुरुवार को उन्होंने प्रशासन के साथ कई बैठकें कीं और शहीद पुलिस अफसर के परिजनों से भी मिले. बतौर गृह मंत्री अपने पहले कश्मीर दौरे पर अमित शाह ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस के जो भी जवान आतंकी हमले या फिर मुठभेड़ में शहीद हुए हैं, उनके नाम पर उनके गांव में शहीद स्थल बनाए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के योगदान की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पुलिस की अहम भूमिका है. इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया है कि घटनाओं में शहीद होने वाले पुलिसवालों का सम्मानित किया जाए, इसके अलावा अहम जगहों एवं स्थलों का नामकरण उनके नाम पर किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement