Advertisement

कश्मीर से हिरासत में कब छूटेंगे लोग? गृह मंत्रालय का जवाब- नहीं बता सकते

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में ये आंकड़ा दिया गया है. इसके अलावा सरकार ने ये भी बताया घाटी में जो भी पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं, उनके पीछे अलगाववादी संगठनों का हाथ है.

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान (फोटो: PTI) जम्मू-कश्मीर में तैनात एक जवान (फोटो: PTI)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

  • जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में सवाल
  • 4 अगस्त से अब तक 5000 से अधिक लोग हिरासत में
  • गृह राज्य मंत्री ने राज्यसभा में साझा किया आंकड़ा

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 5000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में ये आंकड़ा दिया गया है. इसके अलावा सरकार ने ये भी बताया घाटी में जो भी पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं, उनके पीछे अलगाववादी संगठनों का हाथ है.

Advertisement

राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने गृह मंत्रालय से जम्मू-कश्मीर में अभी तक हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी मांगी थी. जिसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सदन को बचाता कि राज्य में कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 5161 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

हालांकि, हिरासत में लिए गए लोगों से जुड़े मामले मजिस्ट्रेट के सामने हैं, ऐसे में सरकार ने कहा है कि इन्हें कब छोड़ा जाएगा, इसका जवाब अभी नहीं दिया जा सकता है.

जिन 5161 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें पत्थरबाज, OGW, अलगाववादी समेत कई लोग शामिल हैं, जिन्हें 4 अगस्त, 2019 के बाद से हिरासत में लिया गया था. इनमें से 609 लोग एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें कई राजनेता भी शामिल हैं.

Advertisement

कब हटाई गई थी अनुच्छेद 370?

बता दें कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को हटाया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. 4 अगस्त के बाद से ही लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया था. इनमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, फारुक अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हैं.

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, इसके साथ ही लद्दाख अब एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला और लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement