Advertisement

कश्मीर में युवाओं को राजनीतिक दलों का साथ न देने की कसम खिला रहे आतंकी, Video आया सामने

ताजा वीडियो शोपियां सेक्टर का है. जिसमें आतंकी एक युवक को बंदूक की नोक पर कसम दिलवा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों में आतंकियों के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
अशरफ वानी/शुजा उल हक
  • शोपियां, J&K,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

कश्मीर में सेना के ऑपरेशन से घबराए हुए आतंकी लगातार स्थानीय नागरिकों को धमका रहे हैं. आतंकियों का अभी एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों को कसम दिलवा रहे हैं. आतंकी लोगों को कसम खाने को कह रहे हैं कि वह कभी राजनीतिक दलों के साथ काम नहीं करेंगे.

ताजा वीडियो शोपियां सेक्टर का है. जिसमें आतंकी एक युवक को बंदूक की नोक पर कसम दिलवा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों में आतंकियों के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस व्यक्ति को वीडियो में धमकाया जा रहा है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसे पहले किडनैप किया गया, धमकाया गया. और बाद में छोड़ दिया गया. व्यक्ति का नाम गुलज़ार अहमद है.

Advertisement

गौरतलब है कि घाटी में ऐसे कई लोग हैं जो मेनस्ट्रीम में आना चाहते हैं और लोकतंत्र का हिस्सा बनना चाहते हैं. लेकिन आतंकी समय-समय पर ऐसे वीडियो निकाल उन्हें डराने धमकाने की कोशिश करते हैं.  

पहले आया था जैश-हिज्बुल का वीडियो

हाल ही में 'जैश-ए-मोहम्मद' और 'हिज्बुल मुजाहिद्दीन' के आतंकवादियों का ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें वो हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के जरिए आंतकियों की ओर से ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि घाटी में अब भी उनकी पैठ बनी हुई है.

ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी

गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. अब तक इस ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 51 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement