Advertisement

जम्मू-कश्मीरः हंदवाड़ा में मुठभेड़, सेना की कार्रवाई में LeT के दो आतंकी ढेर

माना जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए फिदायीन हमले में शामिल थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को हुई जबरदस्त मुठभेड़ में सेना ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया. माना जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए फिदायीन हमले में शामिल थे. आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा से 2 किमी उत्तर में वारिपोरा गांव में हुई.

Advertisement

सेना और आतंकियों के बीच साढ़े तीन बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई. इस ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी मारे गए. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. दोनों आतंकियों के शव को पुलिस वाहन में डालकर ले जाया गया.

बता दें कि सेना के तीन जवान (इनमें एक कैप्टन भी शामिल थे) कुपवाड़ा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हो गए थे. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में यह फिदायीन हमला 26 अप्रैल को हुआ था.

हंदवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ में किसी आम नागरिक या जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चला रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement