Advertisement

J-K: ट्रक में हथियारों का जखीरा लेकर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा मुठभेड़ में 3 ढेर

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा के पास सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया जबकि इस फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

  • JK हाईवे पर देखे गए थे कुछ संदिग्ध आतंकवादी
  • टोल प्लाजा के पास जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी
  • आतंकियों की फायरिंग में एक जवान भी घायल

जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी. आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे. उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी. अब तक 3 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

इसी ट्रक में छिपे हुए थे आतंकी (ANI)

बन्न टोल प्लाजा के आस-पास के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों के होने की खबर होते ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक को आज सुबह रोक दिया गया था, जिसे दोपहर बाद बहाल कर दिया गया.

टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में 4 से ज्यादा आतंकी हो सकते है. पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

टोल प्लाजा के पास 2 धमाके सुने गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोक दिया तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि एक आतंकवादी मारा गया. एनकाउंटर चल रहा है.

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है, लेकिन बन्न टोल प्लाजा के पास 2 धमाकों की आवाज भी सुनी गई.

सूत्र बताते हैं कि मारे गए आतंकी ने झांसा देने के लिए वर्दी पहन रखी थी. आतंकी हमले के लिए कश्मीर घाटी में घुसने की फिराक में थे. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया, 3 आतंकी फंसे हुए हैं. एनकाउंटर जारी है.

पुलिस दस्ता वहां पहुंच चुकी है. संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई. बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

इससे पहले जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक आतंकी को पकड़ा गया. गिरफ्तार किया गया आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का है. उसकी पहचान फयाज मीर के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें---- J-K: कुपवाड़ा में हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Advertisement

वह क्षेत्र में पिछले 4 महीने से सक्रिय था. उसके पास से एक एके-47 रायफल बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें---- उत्तराखंड में बर्फबारी की मार, 4 KM पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

वहीं मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामुला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया.

वहीं सोमवार को हुए एक एनकाउंटर में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी शाहिद खार को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement