Advertisement

जुर्मः संपत्ति के विवाद में पिता को पीट-पीट कर मार डाला

झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर से बाप बेटे का रिश्ता तार-तार हो गया. बेटे ने ने संपत्ति के विवाद में अपने ही पिता की पीट पीट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी. पिता को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा बेटा मौके से फरार हो गया.

पिता की हत्या पिता की हत्या
aajtak.in
  • जमशेदपुर,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में एक बार फिर से बाप बेटे का रिश्ता तार-तार हो गया. बेटे ने ने संपत्ति के विवाद में अपने ही पिता की पीट पीट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी. पिता को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा बेटा मौके से फरार हो गया.

यह वारदात आजादनगर थाने के अंतर्गत रोड नंबर-03 की है. यहां निजाम अख्तर अपनी पत्नी सोनी खातून और पुत्र अब्दुल खालिद के साथ रहते थे. आए दिन उनका बेटा अब्दुल खालिद संपत्ति को लेकर उनसे मार पीट करता था. कई बार वो अपने मां बाप को घर से बाहर निकाल दिया करता था.

गुरुवार की सुबह निजाम अख्तर और उनके बेटे अब्दुल खालिद के बीच संपत्ति की बात को लेकर फिर से विवाद हो गया. अब्दुल खालिद के सिर पर खून सवार था. उसने बिना सोचे समझे अपने पिता पर धावा बोल दिया. और उनकी जमकर पिटाई की. थोड़ी ही देर में निजाम जमीन पर गिर पड़ा. और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि आरोपी अब्दुल खालिद और उसकी पत्नी नाजरा प्रवीन फरार हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement