Advertisement

जाह्नवी की बहन शनाया कपूर ने किया धमाकेदार बेली डांस, देखें Video

शनाया की ट्रेनर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शनाया के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया कपूर जबरदस्त बेली डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शनाया ने ब्लैक ब्रालेट के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है. शनाया के मूव्स और ग्रेस को देखकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे.

खुशी कपूर और कजिन शनाया कपूर खुशी कपूर और कजिन शनाया कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

जाह्नवी कपूर के डेब्यू के बाद फैंस को दूसरे स्टार किड्स को देखने का इंतजार है. जाह्नवी की बहन ख़ुशी कपूर और कजिन शनाया कपूर को अक्सर बाहर घूमते और समय बिताते हुए स्पॉट किया जाता है. जहां खुशी अभी स्कूल में पढ़ रही हैं वहीं शनाया कॉलेज में हैं. ये दोनों ही बहनें काफी ग्लैमरस हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

अब शनाया की ट्रेनर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शनाया के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया कपूर जबरदस्त बेली डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शनाया ने ब्लैक ब्रालेट के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है. शनाया के मूव्स और ग्रेस को देखकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे. देखिए शनाया का खूबसूरत वीडियो यहां -

शनाया कपूर की ट्रेनर संजना मुथरेजा से उनकी कजिन जाह्नवी कपूर और बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने भी ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा फिल्म दे दे प्यार दे की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी संजना मुथरेजा से डांस सीखा है.

बता दें कि जहां सभी को शनाया कपूर के बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने का इंतजार है वहीं वे बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम रही हैं. संजय कपूर ने इस बात को बताया था. लम्बे समय से शनाया के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें आ रही थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement