Advertisement

2 साल पहले बेटी जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर श्रीदेवी ने की ये पोस्ट, हो जाएंगे इमोशनल

कुछ दर्द ऐसे होते हैं जिन्हें किसी मरहम से ठीक नहीं किया जा सकता. शायद जाह्नवी को भी ऐसा ही दर्द मिला जब उनकी पहली फिल्म धड़क की रिलीज से चंद दिन पहले उनकी मां श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. जाह्नवी ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया. जाह्नवी ने खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन एक मलाल उनके भीतर हमेशा रहा. मलाल ये कि अपनी बेटी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने की चाहत रखने वाली उनकी मां जाह्नवी की पहली फिल्म नहीं देख पाईं.

Advertisement

श्रीदेवी जाह्नवी को हमेशा एक अच्छी मां की तरह गाइड करती रहती थीं. जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू से पहले श्रीदेवी हमेशा उन्हें गाइड करती रहती थीं. जाह्नवी के पास वर्तमान में ढेरों बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन और एक फेमस बॉलीवुड दीवा हैं लेकिन मां की कमी जाह्नवी हमेशा महसूस करेंगी. आज उनके 23वें जन्मदिन पर हम आपको दिखा रहे हैं 2 साल पुरानी श्रीदेवी की वो पोस्ट जब वो जीवित थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को विश किया था.

श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया अकाउंट अभी एक्टिव है. श्रीदेवी ने अपनी लाडली बेटी के 21वें जन्मदिन पर उनके बचपन की कई तस्वीरों का कोलाज बनाया था. तस्वीरों में श्रीदेवी जाह्नवी की केक खिलाते हुए और पिता के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीरें वाकई आज भावुक कर जाती हैं.

Advertisement

करीना कपूर खान ने किया इंस्‍टाग्राम डेब्‍यू? वायरल हुई ये तस्‍वीरें

कोरोना को लेकर वायरल हो रही ये पावरफुल शॉर्ट फिल्म, क्या आपने देखी?

तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज हो

तस्वीरों के कैप्शन में श्रीदेवी ने लिखा था- मेरी एंजेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज हो. तुम्हें सबसे अच्छे बर्थडे की बधाई हो मेरी बेटी. लव यू. मां के द्वारा की गई इस पोस्ट को जाह्नवी ने भी लाइक किया था. आज शायद इन तस्वीरों और इस पोस्ट को देखकर जाह्नवी उन सुनहरी यादों में खो जाती होंगी जब उनकी मां जीवित थीं और उन्हें हर सही गलत के बारे में गाइड किया करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement