Advertisement

जाह्नवी और कीर्ति के बीच है लैंग्वेज कनेक्शन, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

हाल ही में जाह्नवी कपूर को साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ देखा गया था. उन्होंने कीर्ति की तेलुगू फिल्म महानती की खुलकर प्रशंसा की थी.

जाह्नवी, कीर्ति सुरेश और बोनी कपूर को एक साथ बांद्रा में स्पॉट किया गया जाह्नवी, कीर्ति सुरेश और बोनी कपूर को एक साथ बांद्रा में स्पॉट किया गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

जाह्नवी को धड़क फिल्म के लिए हिंदी भाषा की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि जाह्नवी जितनी सहज दक्ष‍िण भारतीय भाषा बोलने में है उतनी हिंदी में नहीं है. उनका इस भाषा से लगाव ही है जो उन्हें साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के करीब लाता है. जाह्नवी कपूर को साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ देखा गया था.

Advertisement

जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की फैन हैं. उन्होंने कीर्ति की तेलुगू फिल्म महानती की खुलकर प्रशंसा की थी. हाल ही दोनों को बांद्रा के एक कैफे में एक साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके साथ जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी मौजूद थे. असल बात ये है कि साउथ इंडियन फिल्मों के बाद अब कीर्ति बॉलीवुड की ओर रुख कर रही हैं. इस फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुनव जॉय सेन गुप्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

साउथ इंडियन फिल्म महानती से सुर्ख‍ियों में आने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश साउथ में काफी मशहूर हैं. कीर्ति ने 2013 में मलयालम हॉरर फिल्म गीतांजली से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म मशहूर अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर बनी एक बायोपिक है. गीतांजली के बाद कीर्ति ने पायलट, कुबेरन, रिंग मास्टर आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. जल्द ही वे अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में पर्दापण करेंगी.

Advertisement

अजय और कीर्ति स्टारर यह फिल्म भारतीय फुटबॉल प्लेयर व कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है. बॉलीवुड में स्वागत करते हुए जाह्नवी ने लिखा है कि महानती देखने के बाद से ही वे कीर्ति की दीवानी हो गई हैं. अपने पिता के अगले फिल्म में कीर्ति को देखने के लिए वे बहुत उत्सुक हैं.

बॉलीवुड में ब्रेक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कीर्ति ने कहा कि 'मैं इस महान कहानी का हिस्सा बनकर बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर सभी को गर्व होगा. मुझे विश्वास है कि यह कहानी भारत के किसी क्षेत्र या किसी भाषा से नहीं जुड़ा है लेकिन यह एक महान कहानी है जिसके बारे में पूरी दुनिया को जानना जरूरी है.' बता दें कि कीर्ति को बहुत अच्छी हिंदी आती है और वो जून तक बॉलीवुड जॉइन करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement