Advertisement

धड़क: 'झिंगाट' में हद से ज्यादा मिलावट, सैराट से बेहद कमजोर है ये नया गाना

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. इसमें दोनों के शानदार डांस मूव्स और केमिस्ट्री देखने को मिलती है.

जाह्नवी, ईशान जाह्नवी, ईशान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की मचअवेटेड फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. ये मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. टाइटल ट्रैक के बाद फिल्म का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है. मूवी सैराट का ये पॉपुलर सॉन्ग हिंदी रीमेक में भी रखा गया है. झिंगाट के हिंदी वर्जन को भी अजय-अतुल ने गाया और कंपोज किया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

Advertisement

EXCLUSIVE: धड़क से पहले मोटी नहीं थीं जाह्नवी, कैसे बढ़ गया वजन?

गाने में जाह्नवी-ईशान के डांसिंग स्किल्स देखने को मिल रहे हैं. डांसिग की बात करें तो ईशान-जाह्नवी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी छत पर अपने फ्रेंड्स संग डांस कर रही हैं तो ईशान ग्राउंड पर. दोनों का नैन-मटक्का चल रहा है. डांस के बहाने वे इशारों में एक-दूजे से बात कर रहे हैं. म्यूजिक लवर्स को ये पार्टी सॉन्ग यकीनन ही पसंद आने वाला है.

झिंगाट के हिंदी वर्जन में मराठी धुन को शामिल किया गया है. इसके बोल इंग्लिश, हिंदी और राजस्थानी में हैं. वैसे एनर्जी और पागलपन की बात करें तो ये गाना मराठी वर्जन से कमजोर है. ईशान एनर्जेटिक दिख रहे हैं, लेकिन जाह्नवी इंप्रेस नहीं लगती. हालांकि वे बेहद खूबसूरत जरूर लग रही हैं. मराठी झिंगाट गाने की आर्ची के मुकाबले जाह्नवी की एनर्जी लो नजर आती है. 

Advertisement

बता दें, झिंगाट का मराठी वर्जन देशभर में लोकप्रिय हुआ था. ये सॉन्ग शादियों और पार्टियों में खूब बजा. गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए धड़क के मेकर्स ने इसे हिंदी रीमेक में भी रखने का फैसला किया. मराठी फिल्म सैराट के म्यूजिक कंपोजर रहे अजय-अतुल ने धड़क 2 गानों को कंपोज किया है. इसमें झिंगाट और याड लागला शामिल हैं.

धड़क का पहला रोमांटिक गाना रिलीज, जाह्नवी ने बताया- बिना म्यूजिक हुआ था शूट

फिल्म की बात करें तो शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर और हीरू जौहर कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ दिन पहले रिलीज हुआ धड़क का रोमांटिक टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहा है. जाह्नवी-ईशान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसके तहत दोनों के कई candid वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. इनमें ईशान-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement