Advertisement

धड़क: जाह्नवी-ईशान की फिल्म के ट्रेलर साथ आएगा ये बड़ा सरप्राइज

जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून र‍िलीज हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर के साथ एक बड़ा सरप्राइज भी आने वाला है.

धड़क पोस्टर धड़क पोस्टर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर 11 जून र‍िलीज हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर के साथ एक बड़ा सरप्राइज भी आने वाला है. ये सरप्राइज होगा फिल्म के साथ आने वाला पार्टी सॉन्ग. प‍िंकव‍िला की रिपोर्ट के मुताब‍िक ट्रेलर र‍िलीज होने के साथ ही फिल्म का गाना र‍िवील किया जाएगा.

कैसी को-स्टार हैं जाह्नवी, 'धड़क' के ट्रेलर र‍िलीज से पहले ईशान ने बताया

Advertisement

गाने का र‍िलीज होना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. क्योंकि जाह्नवी कपूर की ये फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. सैराट को मराठी भाषा में होने के बावजूद हिंदी सिनेमा में भी खूब तारीफें हुईं थी. इस फिल्म में सबसे कमाल का था इसका संगीत. फिल्म के पार्टी सॉन्ग झ‍िंगाट को फैंस ने खूब सराहा था. खबरों के मुताब‍िक झ‍िंगाट का हिंदी वर्जन र‍िलीज होगा. गाने के ह‍िंदी वर्जन को भी ओर‍िजनल गाने को बनाने वाले अजय-अतुल ने किया है.

करण जौहर के मुताब‍िक ईशान खट्टर और जाह्नवी दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड डांस दीवा श्रीदेवी की बेटी हैं. श्रीदेवी के डांस के साथ एक्सप्रेशन लाजवाब होते थे. ऐसे में जाह्नवी को डांस फिल्म में जबरदस्त धमाल मचाने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement