Advertisement

सिर्फ एक लड़की को स्‍कूल ले जाने के लिए चलती है ट्रेन

जापान की सरकार ने यहां के गांव मे रहने वाली एक लड़की को शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी एक ट्रेन को चालू रखा है.

school girl school girl

जापान के होकाइदो आइसलैंड के कामी-शिराताकी गांव के एक स्टेशन को पैसेंजर नहीं मिलने के कारण बंद करने का फैसला किया गया था. लेकिन इस फैसले को हाईस्‍कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के चलते सरकार ने कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.

इसके पीछे वजह भी बेहद खास और विचार करने वाली है, क्‍योंकि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां स्‍कूल चलो जैसे अभियान चलाए जाते हैं लेकिन असल में इसकी मिसाल बनकर सामने आया है जापान का यह छोटा-सा स्‍टेशन. जहां ट्रेन दो वक्‍त सिर्फ इसलिए जाती-आती है, जिससे हाईस्‍कूल में पढ़ने वाली लड़की अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के कर सके.

Advertisement

हुआ यूं कि कामी-शिराताकी गांव के पास बने छोटे से स्‍टेशन पर सवारी नहीं मिलती थी, लिहाजा सरकार ने उसे बंद करने का फैसला किया गया. मगर, जब पता चला कि हाईस्‍कूल में पढ़ने वाली लड़की रोजाना इसी ट्रेन से सफर करती है और उसके पास स्‍कूल जाने का कोई और दूसरा विकल्‍प नहीं है, तो सरकार ने ट्रेन को चालू रखने का फैसला किया.

इस लड़की के अलावा ट्रेन में न कोई चढ़ता है न कोई उतरता है. यहां तक कि ट्रेन के आने-जाने का समय भी लड़की के स्कूल के समय के हिसाब से रखा गया है. बताया जा रहा है कि जब वह हाई स्कूल पास कर जाएगी, तो ट्रेन हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी. यानी मार्च के बाद ट्रेन को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement