Advertisement

3 महीने वर्चुअल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से मिलीं जसलीन, बताया कैसी रही मुलाकात?

अभिनीत से पहले जसलीन मथारू का नाम कईयों के साथ जुड़ चुका है. सबसे पहले खुद जसलीन ने अपना नाम अपने ही गुरु अनूप जलोटा के साथ जोड़ा. जसलीन का नाम शिवाशीष मिश्रा और मयूर वर्मा संग भी जोड़ा जा चुका है.

जसलीन मथारू जसलीन मथारू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

बिग बॉस फेम जसलीन मथारू इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जसलीन की जिंदगी में किसी स्पेशल शख्स की एंट्री हुई है. वे कॉस्मेटिक सर्जन अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं. जसलीन मथारू ने आजतक से खास बातचीत में अभिनीत संग पहली मुलाकात के बारे में बताया है.

कैसी रही जसलीन की बॉयफ्रेंड संग पहली मुलाकात?

Advertisement

जसलीन की हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड अभिनीत से पहली बार मुलाकात हुई है. इससे पहले वे दोनों वर्चुअली एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. जसलीन ने कहा- मैं अभी भोपाल से वापस आई हूं. वहां मैं 15 दिनों तक रही. मैं वहां अभिनीत की फैमिली से मिली. मैंने और अभिनीत ने एक गाना शूट किया. ये एक सैड सॉन्ग है. जल्द ही गाना यूट्यूब पर आएगा. मेरे साथ अभिनीत भी नजर आएंगे. मैंने वहां काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. मैं और अभिनीत भोपाल में जितना हो सकता था साथ में घूमे.

रणवीर शौरी बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई, देश तक छोड़ना पड़ा

''मेरी और अभिनीत की यह पहली मीटिंग थी. हम पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. इससे पहले हम तीन महीने तक वीडियो कॉल या कॉल्स पर बात कर रहे थे. मुझे अभिनीत से अनूप जी ने ही मिलवाया. अभिनीत के पिता और अनूप जी दोस्त हैं. अनूप जी ने ही मुझे अभिनीत के बारे में बताया था. अभिनीत के भोपाल, इंदौर, पुणे में क्लीनिक हैं.'' जसलीन ने ये भी बताया कि उनकी और अभिनीत की शादी में अभी 2-3 साल का समय है.

Advertisement

रंगोली ने पुलिस से कहा, रिकॉर्ड करें कंगना का बयान, शेयर की Whatsapp चैट

बता दें, अभिनीत से पहले जसलीन मथारू का नाम कईयों के साथ जुड़ चुका है. सबसे पहले खुद जसलीन ने अपना नाम अपने ही गुरु अनूप जलोटा के साथ जोड़ा. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 12 में नजर आई थी. बाद में जसलीन-अनूप दोनों ने कहा कि उनके बीच बस म्यूजिकल रिलेशन है. जसलीन का नाम शिवाशीष मिश्रा और मयूर वर्मा संग भी जोड़ा जा चुका है. लेकिन दोनों ही जसलीन के सिर्फ दोस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement