Advertisement

पारस छाबड़ा की दुल्हन बनेंगी जसलीन मथारू? अनूप जलोटा संग रिश्ते का किया था दावा

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो खत्म होने के बाद से जसलीन कहीं नजर नहीं आईं. अब मुझसे शादी करोगे में आना जसलीन के करियर के लिए अहम रहेगा.

पारस छाबड़ा-जसलीन मथारू पारस छाबड़ा-जसलीन मथारू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए परफेक्ट लड़की की तलाश कर रहे हैं. इस शो में पारस छाबड़ा का दिल जीतने और उन्हें इंप्रेस करने के लिए जानी मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं जसलीन मथारू भी पारस छाबड़ा के शो में एंट्री करेंगी.

मुझसे शादी करोगे के अपकमिंग एपिसोड में जसलीन मथारू की एंट्री दिखाई जाएगी. शो में जसलीन मथारू पारस छाबड़ा संग डांस भी करेंगी. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आईं. बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो खत्म होने के बाद से जसलीन कहीं नजर नहीं आईं. अब मुझसे शादी करोगे में आना जसलीन के करियर के लिए अहम रहेगा.

Advertisement

पर्दे पर आसिम रियाज-सुहाना खान आएंगे साथ? करण जौहर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस में जसलीन ने की थी अनूप जलोटा संग एंट्री

बिग बॉस में जसलीन ने अपने गुरु भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ एंट्री की थी. प्रीमियर के दिन जसलीन ने बड़ा खुलासा किया था. जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा संग अफेयर में होने की बात कही थी. क्योंकि दोनों की उम्र में काफी फासला है इसलिए दोनों के रिलेशनशिप में रहने की खबर ने सभी को चौंकाया था.

करण पटेल बने रोहित शेट्टी के शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, ले रहे इतनी फीस

हालांकि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद दोनों ने ही किसी तरह के रिश्ते में होने से इंकार किया था. उन्होंने बताया था कि वे फिजीकल रिलेशनशिप में नहीं हैं. बल्कि उनका म्यूजिकल रिलेशनशिप में है. जसलीन मथारू और अनूप जलोटा का रिश्ते में होना रियल नहीं था. सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था. अनूप जलोटा की वजह से जसलीन को लाइमलाइट में आने का मौका मिला. देखना होगा कि पारस के शो से जसलीन के करियर को कितनी रफ्तार मिलती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement