
हास्य कलाकार, निर्देशक और जीनियस जसपाल भट्टी का जन्म 3 मार्च 1955 को हुआ था. 90 के दशक की शुरूआत में जसपाल भट्टी दूरदर्शन के लिए एक और टेलीविजन धारावाहिक, 'फ्लॉप शो' लेकर आए जो बहुत प्रसिद्ध हुआ और इसके बाद जसपाल भट्टी को एक कार्टूनिस्ट की बजाय एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाने लगा.
- जसपाल का 'फ्लॉप शो' और 'उल्टा-पुल्टा' जैसे शो आज भी उतने ही मशहुर हैं.
- उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन करियर एक्टिंग में बनाया.
- TV के साथ अपना करियर शुरू करने से पहले वे चंडीगढ़ के अखबार ट्रिब्यून में बातौर कार्टूनिस्ट जुड़े हुए थे.
- उन्होंने 27 फिल्मों में काम किया.
- उनका कहना था, "मै कार्टूनिस्ट और नेताओं, दोनों से प्रेरित होता रहा. दरअसल, मुझे दोनों में कोई खास फर्क नजर नहीं आता.