Advertisement

बुमराह बोले- आशीष भाई का टीम में होना अच्छा, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है

टीम इंडिया को कल रांची में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, उससे पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की है. बुमराह ने कहा, ‘लगातार क्रिकेट के बीच तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस बनाए रखना कितना मुश्किल है.

आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह
विश्व मोहन मिश्र
  • रांची,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

कंगारुओं पर वनडे सीरीज के दौरान 4-1 से हासिल हुई जीत में अपनी धारदार गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने आशीष नेहरा की टीम में वापसी को अच्छा बताते हुए कहा, ‘आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मेरे जैसे युवा गेंदबाजों के लिए उनके टिप्स काफी उपयोगी साबित होते हैं.’

Advertisement

टीम इंडिया को कल रांची में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, उससे पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की है. बुमराह ने कहा, ‘लगातार क्रिकेट के बीच तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस बनाए रखना कितना मुश्किल है. आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि हर खिलाड़ी के लिए फिटनेस जरूरी है. हम सभी इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं.’’

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं और इस फॉर्मेट के वो बहुत खतरनाक गेंदबाज भी हैं. बुमराह ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम मनोवैज्ञानिक दबाव जैसी चीजों के बारे में सोचने की बजाय मैच के लिए अपनी तैयारियों और रणनीतियों पर फोकस कर रहे हैं. हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान रखना है और नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे.’

Advertisement

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है और अब तक 13 मैचों में से सिर्फ चार में उसे जीत मिली है. पिछली बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में 7 विकेट से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. बुमराह ने कहा कि फॉर्मेट बदलने का प्रदर्शन पर असर नहीं पडे़गा.

बुमराह ने कहा, ‘भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है. प्रारूप चाहे जो भी हो, देश के लिए खेलना गर्व की बात है. भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में बुमराह ने बताया कि हम एक दूसरे से लगातार सीखते रहते हैं और सीनियर्स से पूछते रहते हैं कि अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे किया जाए. इसी से प्रदर्शन में निखार आता है. ’

रांची में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और कल भी मैच पर मौसम की गाज गिर सकती है. इस बारे में बुमराह ने कहा , ‘‘यह हमारे हाथ में नहीं है. मौसम के मिजाज पर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता. हम अपने प्रदर्शन पर ही फोकस कर सकते हैं.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement