Advertisement

...जब बुमराह ने दिलाई 24 साल पहले सचिन के रोंगटे खड़े करने वाले ओवर की याद

24 नवंबर 1993 को ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 195 रन बनाए थे, वहीं रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 49वें ओवर तक 8 विकेट खोकर 190 रन बना लिए थे. और फिर कप्तान अजहरुद्दीन ने दांव खेलते हुए सचिन तेंदुलकर को गेंद थमाई.

बुमराह ने दिलाई सचिन के ओवर की याद... बुमराह ने दिलाई सचिन के ओवर की याद...
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

नागपुर टी-20 मैच में भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दमपर जीत दर्ज की. जब मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा तो लोगों की सांसें थम सी गई थी, आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 8 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने सिर्फ 2 रन खर्च किए और भारत को 5 रनों से शानदार जीत दिलवाई.

Advertisement

बुमराह के इस शानदार ओवर ने सचिन तेंदुलकर के हीरो कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर की याद दिला दी, जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 6 रन के लिए चाहिए थे लेकिन सचिन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच 2 रनों से जीत लिया था.

24 नवंबर 1993 को ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 195 रन बनाए थे, वहीं रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 49वें ओवर तक 8 विकेट खोकर 190 रन बना लिए थे. और फिर कप्तान अजहरुद्दीन ने दांव खेलते हुए सचिन तेंदुलकर को गेंद थमाई.

देखें क्या हुआ था उस आखिरी ओवर में...

49.1 ओवर - सचिन तेंदुलकर की गेंद पर ब्रायन मैकमिलन ने ऑफ-साइड की ओर शॉट खेलते हुए दो रन के लिए दौड़े लेकिन डी-विलियर्स रन आउट हो गए. इंग्लैंड 191 पर 9. जीत के लिए अभी भी 5 रनों की जरुरत

Advertisement

 

49.2 ओवर - अफ्रीका को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत और भारत को एक विकेट.. सचिन की गेंद... डोनाल्ड की ड्राइव और कोई रन नहीं...

49.3 ओवर - अब अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 4 गेंदों में 5 रनों की जरुरत, कोई रन नहीं..

49.4 ओवर - सचिन की गेंद ऑफ वाइड के पास, अंपायर ने वाइड नहीं दी... अफ्रीका को जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रनों की जरुरत

49.5 ओवर - डोनाल्ड ने 5वीं गेंद पर एक रन लिया... अब मैकमिलन स्ट्राइक पर...

49.6 ओवर - आखिरी गेंद...जीत के लिए 4 रन... लेकिन अफ्रीका सिर्फ एक रन बना पाया... फाइनल स्कोर 193 पर 9 विकेट... भारत दो विकेट से जीता...

 

बुमराह और सचिन के ओवर में समानता....

बुमराह को मैच जीतने के लिए 8 रन डिफेंड करने थे... वहीं सचिन को 6 रन...

बुमराह ने सिर्फ दो रन खर्च किए.... वहीं सचिन ने तीन रन...

बुमराह ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके... वहीं सचिन के आखिरी ओवर में एक विकेट गिरा वह भी रन आउट...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement