Advertisement

शहनाज गिल के भावुक होने पर बोले जस्सी गिल- वह बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगी

जस्सी गिल जैसे ही घर से विदा होने लगे तो शहनाज गिल काफी भावुक हो गई थीं और उनके गले लगकर काफी रोईं थीं. शहनाज गिल ने बताया था कि जस्सी गिल भी पंजाब से हैं इसलिए वह भावुक हो गईं.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

बिग बॉस में जस्सी गिल और कंगना रनौत अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. यहां स्टेज पर कंगना रनौत ने सलमान खान से खूब मस्ती भी की थी. सलमान खान ने भी कंगना रनौत की कई बातों को हंसी-मजाक में टाल दिया था. बाद में कंगना ने बिग बॉस के घर में अपने को-स्टार जस्सी गिल के साथ एंट्री की थी.

Advertisement

जस्सी गिल जैसे ही घर से विदा होने लगे तो शहनाज गिल काफी भावुक हो गई थीं और उनके गले लगकर काफी रोईं थीं. शहनाज गिल ने बताया था कि जस्सी गिल भी पंजाब से हैं इसलिए वह भावुक हो गईं. शहनाज को घर के सभी सदस्य समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बार-बार कह रही थी कि उन्हें जस्सी को देखकर रोना आ गया था.

जब कंगना रनौत को प्रपोज करने पहुंचे थे सिद्धार्थ शुक्ला-पारस छाबड़ा

जस्सी गिल से जब इस बारे में स्पॉटबॉय ने पूछा तो उन्होंने कहा कि ये सब चीजें शहनाज को अलग बनाती हैं और इन्हीं चीजों से वह बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी. उन्होंने कहा कि जब मैं घर में एंटर हुआ तो मैं शहनाज के लिए नैतिक सहयोग बनना चाहता था और उन्हें फाइट करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला था.

Advertisement

शहनाज गिल के अलावा घर के अन्य सदस्यों ने भी काफी मस्ती की थी. इसमें सबसे खास था पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला का कंगना रनौत को प्रपोज करना. दोनों को अपने अलग-अलग अंदाज में कंगना रनौत को प्रपोज करना था. पारस छाबड़ा ने कंगना के साथ डांस किया था और सिद्धार्थ शुक्ला ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन वह एक oops मूमेंट के भी शिकार हो गए थे. जब वह कंगना के पास गए तो उनके हाथ रखने से टेबल पलटने लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement