Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले जावेद अख्तर- बेटे की मदद गलत नहीं, कंगना को टैलेंट से सफलता मिली

अब इस विवाद के बीच कंगना रनौत को जवाब देने के लिए खुद जावेद अख्तर आगे आए हैं. उन्होंने इस सिलसिले में इंडिया टुडे से खास बातचीत की है और नेपोटिज्म से लेकर इनसाइडर-आउटसाइडर वाली डिबेट पर खुलकर बोला है.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

बॉलीवुड में इस समय फिल्मों पर कम और नेपोटिज्म पर ज्यादा चर्चा हो रही है. इसका सारा श्रेय सिर्फ और सिफ कंगना रनौत को दिया जा रहा है जिन्होंने लगातार बिना संकोच के बॉलीवुड के एक तबके के खिलाफ खुलकर बोला है. अपने बयानों के जरिए कंगना ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जावेद अख्तर को भी नहीं बख्शा है.

कंगना बेहतरीन कलाकार- जावेद अख्तर

Advertisement

अब इस विवाद के बीच कंगना रनौत को जवाब देने के लिए खुद जावेद अख्तर आगे आए हैं. उन्होंने इस सिलसिले में इंडिया टुडे से खास बातचीत की और नेपोटिज्म से लेकर इनसाइडर-आउटसाइडर वाली डिबेट पर खुलकर बोला है. हैरानी इस बात की है कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ तल्ख टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने बल्कि एक्ट्रेस की तारीफ की है. नेपोटिज्म पर विचार रखते हुए जावेद ने कहा- कंगना का इस इंडस्ट्री में होना ही इस बात का सबूत है कि टैलेंट कभी वेस्ट नहीं जाता. कंगना एक बेमिसाल कलाकार हैं और अपनी मेहनत के बलबूते सफलता के नए आयाम छू रही हैं. वे एक आउटसाइडर हैं.

जावेद अख्तर ने ना सिर्फ कंगना की तारीफ की है बल्कि आउटसाइडर और इनसाइडर वाली डिबेट पर भी विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने टैलेंट को भी तवज्जो दी है और उनके मुताबिक उसी के जरिए कोई भी आगे बढ़ सकता है. वहीं नेपोटिज्म पर जावेद ने यहां तक कहा है कि अपने बेटे की मदद करना गलत नहीं कहा जा सकता. अगर ऐसा कहा जाएगा तो देश के सभी इंडस्ट्रीयलिस्ट भी नेपोटिस्ट हैं.

Advertisement

वहीं स्टार कल्चर को लेकर भी विवाद खड़ा होता दिख रहा है. इस पर फरहान अख्तर ने सीधा और स्पष्ट जवाब दिया है. उनके मुताबिक ये बात तब की जा रही है जब सबसे ज्यादा कंटेट क्रिएट किया जा रहा है और कई नए टेलैंड को मौका भी मिल रहा है. ऐसे में फरहान की माने तो ये कल्चर अब ज्यादा मायने नहीं रखता है.

ए आर रहमान ने किया बॉलीवुड गैंग का जिक्र, कंगना रनौत बोलीं- सभी के साथ होती बुलिंग

थप्पड़ फेम पावेल गुलाटी ने तापसी को बताया नारियल, एक्ट्रेस बोलीं- हेल्दी तो है...

जोया का कंगना पर हमला

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जोया अख्तर ने भी कंगना के आरोप पर जवाब दिया. उनके मुताबिक कंगना अवॉर्ड शोज को बायकॉट करने की बात कहती हैं, लेकिन अभी जगह-जगह कह रही हैं कि गली बॉय को अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था. अब जावेद ने तो जरूर कंगना की तारीफ की है, लेकिन जोया ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है, ऐसे में कंगना के जवाब का इंतजार सभी को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement