Advertisement

गंभीर के बाद कश्मीर मुद्दे पर अब जावेद अख्तर ने अफरीदी को लताड़ा

पहले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया था, अब लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मुद्दे पर उन्हें जवाब दिया है.

जावेद अख्तर (फाइल) जावेद अख्तर (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ गया है. पहले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया था, अब लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मुद्दे पर उन्हें जवाब दिया है.

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा,'' डियर मिस्टर अफरीदी, अगर आप जम्मू-कश्मीर में शांति चाहते हैं तो अपने पाकिस्तानी आतंकवादियों को घुसपैठ करने से और आपकी सेना को उनकी मदद करने से मना कीजिए. जावेद अख्तर ने लिखा कि अगर पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को ट्रेनिंग देना बंद कर दें तो समस्या अपने आप ही सुधर जाएगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले गौतम गंभीर भी शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दे चुके हैं. गंभीर ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर लिखा था कि 'मीडिया की ओर से मेरे पास हमारे कश्मीर और यूएन पर अफरीदी के ट्वीट पर जवाब देने के लिए फोन आए. इसमें कहना क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में 'अंडर-19' है, जो उनकी एज ब्रैकेट है. मीडिया को रिलेक्स महसूस करना चाहिए. अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं.'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने लिखा था कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है. वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है. लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है. संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है''.

Advertisement

इस वजह से उठाया मुद्दा

आपको बता दें कि बीते रविवार को शोपियां में 11 आतंकी मारे गए थे, वहीं अनंतनाग में एक आतंकी ढेर किया गया था. इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए थे. एनकाउंटर के बाद साउथ और सेंट्रल कश्मीर में काफी तनाव हुआ था. इस तनाव में 5 नागरिकों की मौत हुई थी, वहीं 50 से अधिक घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement