
सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. कुछ समय पहले ही टीवी सीरियल रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोविल का एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया था जो फेक अकाउंट का निकला. अरुण गोविल ने एक वीडियो जारी कर इस भ्रम को दूर किया जिसके बाद उस फेक अकाउंट को सस्पेंड किया गया. अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आ गया है. एक्टर जावेद जाफरी ने वीडियो शेयर करके बताया है कि उनके नाम से एक फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एंटी हिंदू है. इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.
जावेद जाफरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक वीडियो जारी कर बताया. उन्होंने कहा- इस देश में एक दूसरे के प्रति नफरत काफी तेजी से बढ़ रही है. सबसे पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि ये स्क्रीनशॉट एकदम फेक है. ना तो मैंने ये ट्वीट किया है नाहीं स्क्रीनशॉट में जो ट्विटर अकाउंट दिख रहा है वो मेरा है.
एक्टर ने कहा कि जिसने भी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है वो जवाब मांग रहा है. जबकी एक दूसरे शख्स ने वीडियो के जरिए मुझसे कहा है कि हिम्मत हो तो जवाब दो. मेरे पास हिम्मत भी है और जवाब भी है. मैं बताना चाहूंगा कि आपके एजेंडे की तरह ही ये स्क्रीनशॉट भी एकदम फेक है. लोगों को कम से कम ये तो देख लेना चाहिए कि ये वैरिफाइड है या नहीं.
पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर भड़के जावेद अख्तर, कही ये बात
जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान
जिस शख्स ने वीडियो में जावेद से जवाब मांगा था उसके बारे में जावेद ने कहा कि या तो ये शख्स ये प्रूव करे की ये स्क्रीनशॉट मेरी आइडी का है या तो वो वीडियो के जरिए मुझसे माफी मांगे. जबकी जिस शख्स ने स्क्रीनशॉट सबसे पहले पोस्ट किया था उसका नाम लेते हुए जावेद जाफरी ने कहा कि इस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. खुद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ऐसे लोगों पर स्ट्रिक्ट ऐक्शन लेने के लिए कहा है. तो मैं तो इस स्क्रीनशॉट वाले शख्स के खिलाफ मानहानी का केस ठोकूंगा.
जाफरी ने की लोगों से गुजारिश
जाफरी ने आगे कहा- ये शर्मनाक है. ये वो समय है जब सारी दुनिया धर्म-जाति के जंजाल से ऊपर उठ रही है. मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो झूठ और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. मैं अपने दोस्तों से निवेदन करता हूं कि वे जितना हो सके मेरे वीडियों को फैलाएं, शेयर करें ताकि नफरत फैलाने वाले लोगों को पता चले की हमारा देश इसके सख्त खिलाफ हो चुका है और उनका एजेंडा काम नहीं आने वाला.