Advertisement

भाला फेंक: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर भाला फेंककर खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.

नीरज चोपड़ा (getty) नीरज चोपड़ा (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • ज्यूरिख ,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 30 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन चोपड़ा इस महीने के शुरू में डायमंड लीग सीरीज के रबात (मोरक्को) चरण में 83.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से पांचवें स्थान पर रहे थे.

उन्होंने वहां से चार डायमंड लीग अंक हासिल किए थे और पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ फाइनल में प्रवेश किया. चोपड़ा के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन जोहानेस वेटर, ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, 2017 आईएएएफ डायमंड लीग चैंपियन जैकब वाडलेजिच, जर्मन चैंपियन आंद्रियास होफमैन और एस्तोनिया के रिकॉर्डधारी मैग्नस कर्ट ने भी क्वालिफाई किया.

Advertisement

रबात से पहले नीरज ने दो अन्य डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. वह दोहा में चार मई को चौथे स्थान पर रहे थे, जिससे उन्हें पांच अंक मिले थे, जबकि 25 मई को अमेरिका के यूजीन में छठे स्थान से तीन अंक जुटाने में सफल रहे थे.

वह दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर के थ्रो से चौथे स्थान पर रहे थे. 14 चरण की डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में दुनिया के शीर्ष एथलीट भाग लेते हैं. प्रत्येक चरण में शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि मिलती है. आठवें स्थान पर रहने वाले एथलीट को 1000 डॉलर, जबकि विजेता को 10,000 डॉलर मिलते हैं.

ज्यूरिख और ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में इस इनामी राशि को बढ़ा दिया गया है, जिसमें आठवें स्थान पर रहने वाले को 2,000 डॉलर, जबकि पहले स्थान पर रहने वाले को 50,000 डॉलर मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement