Advertisement

Jawaani Jaaneman Box Office Collection: धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ रही सैफ की फिल्म

Jawaani Jaaneman Box Office Collection जवानी जानेमन ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कलेक्शन किया था. माना जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिलेगी.

सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू, सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू,
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

Jawaani Jaaneman Box Office Collection: सैफ अली खान स्टारर फिल्म जवानी जानेमन इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की बनाई इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.

जवानी जानेमन ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. माना जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिलेगी. सैफ की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब अनुमान है कि दूसरे दिन इस फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा था, 'जवानी जानेमन ने सैफ अली खान की अन्य सोलो फिल्मों से बेहतर कमाई की है. मेट्रोज में इस फिल्म को शाम में अच्छी ऑडियंस मिली. वीकेंड पर इस फिल्म को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. शुक्रवार को भारत में इसकी कमाई 3.24 करोड़ रही.'

ये है जवानी जानेमन की कहानी

बता दें कि जवानी जानेमन एक 40 साल के बिगड़ैल आदमी जैज (सैफ) की कहानी है, जो अपने जवानी के दिनों से उबरा नहीं है. वो कैसेनोवा है और अपनी आजादी से प्यार करता है. जैज की जिंदगी तब पलट जाती है जब उसके घर अचानक उसकी 21 साल की बेटी टिया (अलाया) आ जाती है, जिसके बारे में जैज को पता भी नहीं है.

Advertisement

एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

बिग बॉस 13 में जीत के लिए रश्मि देसाई के घर वालों ने करवाया हवन

इस फिल्म में सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला संग तब्बू, कुमुद मिश्रा, फरीदा जलाल और कुबरा सैत ने काम किया है. जवानी जानेमन को वरुण धवन की स्ट्रीट डांस 3डी और कंगना रनौत की पंगा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement