
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर गुरूवार शाम रिलीज किया गया. इस ट्रेलर के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म में सैफ के साथ तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला है. ये कहानी एक कैसेनोवा आदमी की है, जिसके घर अचानक से उसकी अनजानी बेटी दस्तक देती है और उसकी पूरी जिंदगी पलट देती है.
जहां इस ट्रेलर को जनता काफी पसंद कर रही है वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. पिता के कूल अंदाज पर सारा ने अपने तरीके से रिएक्ट किया.
ये था सारा का रिएक्शन
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता सैफ की फिल्म जवानी जानेमन के ट्रेलर को शेयर कर लिखा, 'कूल, नया, बेहतरीन.' इससे साफ है कि सारा को अपने पापा का ये नया अवतार काफी अच्छा लगा है.
बता दें कि सारा अली खान अक्सर अपने पिता सैफ अली खान और उनके काम की सोशल मीडिया और इंटरव्यू में तारीफ करती हैं. सैफ ने भी अपने नए इंटरव्यू में बेटी सारा अली खान को उनके काम के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही सैफ ने ये भी कहा कि उन्हें खुशी है कि सारा उनकी फिल्म लव आज कल के दूसरे पार्ट का हिस्सा हैं.
फिल्म जवानी जानेमन की बात करें तो इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट, ब्लैक नाईट फिल्म्स, नॉर्दन लाइट्स फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सैफ की फिल्म ये दिल्लगी के फेमस गाने ओले ओले का रीमेक सुनने को मिलेगा.