Advertisement

Operation JNUTapes Part-2: मिस्ट्री गर्ल से उठा पर्दा, ABVP की कार्यकर्ता निकली

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में 5 जनवरी को हिंसा की गई थी, जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. हालांकि पुलिस नकाबपोश हमलावरों तक नहीं पहुंच पाई. इस बीच आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें हमला करने वालों ने अपना गुनाह कुबूल लिया. अब आजतक के ऑपरेशन जेएनयू के पार्ट-2 में नकाबपोश हमलावर लड़की की पहचान हुई है.

ऑपरेशन जेएनयू पार्ट-2: नकाबपोश हमलावर लड़की की हुई पहचान ऑपरेशन जेएनयू पार्ट-2: नकाबपोश हमलावर लड़की की हुई पहचान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

  • जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा, कई छात्रों को आई चोट
  • JNU में हिंसा करने वाली नकाबपोश लड़की थी कोमल शर्मा
  • एबीवीपी के कार्यकर्ता ने खुफिया कैमरे में कुबूल की हिंसा

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कैंपस में हिंसा के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. 5 जनवरी से 11 जनवरी हो आई, लेकिन दिल्ली पुलिस ये नहीं जान पाई कि जेएनयू में हिंसा करने वाले नकाबपोश कौन थे? आखिरकार आजतक ने स्टिंग किया और आजतक के स्टिंग में हिंसा करने वाली हमलावर लड़की की सच्चाई सामने आ गई.

Advertisement

आजतक की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पाया कि पांच जनवरी को जेएनयू में डंडा लेकर हमला करने वाली नकाबपोश लड़की का नाम कोमल शर्मा है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कार्यकर्ता है. कोमल शर्मा के सीनियर और सोशल मीडिया यूजरों ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बात की भी पुष्टि हुई है कि पांच जनवरी को कोमल शर्मा जेएनयू में मौजूद थी.

कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सारा वशिष्ठ के नाम से प्रोफाइल बना रखा है और सक्रिय है. इससे पहले आजतक के ऑपरेशन जेएनयू में हिंसा करने वालों ने खुद कुबूल किया कि वो हिंसा में शामिल थे. स्टिंग सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई. दिल्ली पुलिस ने आजतक से स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो मांगे हैं.

Advertisement

आजतक के ऑपरेशन JNUTapes में हिंसा करने वालों का कुबूलनामा

जब शुक्रवार को आजतक ने ऑपरेशन JNUTapes के जरिए बताया कि जेएनयू कैंपस में किसने हिंसा की और मारपीट करने वाले लोग कौन थे? जब आजतक दिल्ली पुलिस से भी पहले हिंसा करने वालों के पास पहुंच गए, तब जाकर दिल्ली पुलिस एक्शन में आई. आजतक पर ऑपरेशन जेएनयू चलते ही देशभर में हंगामा मच गया. आजतक पर एबीवीपी से जुड़े दो आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने ही 5 जनवरी को जेएनयू में हंगामा मचाया था.

जेएनयू हिंसा की बाकायदा पूरी स्क्रिप्ट कैसे लिखी गई. वो सब उन्होंने आजतक के खुफिया कैमरे पर कुबूल किया. एबीवीपी से जुड़े छात्र ने बताया कि कैसे एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर हिंसा की पूरी प्लानिंग हुई. जब इतना कुछ आजतक पर चल गया, तो दिल्ली पुलिस एक्शन में आई. कल तक सिर्फ स्केच दिखाकर जांच की बात कहने वाली दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आजतक के स्टिंग का इस्तेमाल उसकी जांच में होगा.

ऑपरेशन JNUTapes के जरिए पुलिस ने 50 लोगों की पहचान की

इतना ही नहीं स्टिंग में एबीवीपी के छात्र ने जो खुलासा किया था, उसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने उस व्हाट्सऐप ग्रुप का पता लिया, जिसमें हिंसा की सारी बातें दर्ज थीं. बताया जा रहा है कि इस व्हाट्सऐप ग्रुप का नाम यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट था. इस ग्रुप में 60 सदस्य जुड़े थे, जिनमें से 50 लोगों की पहचान हो गई है.

Advertisement

हालांकि स्टिंग दिखाए जाने के बाद एबीवीपी लगातार कह रहा है कि जिस लड़के ने हिंसा करने का दावा किया है, वो एबीवीपी का सदस्य ही नहीं है. आजतक के ऑपरेशन जेएनयू के बाद जेएनयू के छात्र दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आजतक के स्टिंग ने जेएनयू के नकाबपोशों के चेहरों से परदा उठा दिया है. अब इंतजार पुलिस की कार्रवाई का है, जिसमे हिंसा के असली गुनहगारों पर नकेल कसी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement