
जवानी जानेमन में सैफ अली खान और तब्बू जैसे कलाकारों के साथ डेब्यू करने वाली पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अब अपनी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अलाया करण जौहर की कॉलेज फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में नजर आ सकती हैं. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलाया स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 में एक खास रोल के लिए फाइनल कर ली गई हैं. रिपोर्ट का दावा है कि धर्मा प्रोडक्शन्स की ये फिल्म इसी साल बैकांक में फ्लोर पर जाएगी. हालांकि फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं.
करण जौहर की इस फ्रेंचाइजी में कई स्टार्स कर चुके हैं डेब्यू
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने भी फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 के निर्माण को लेकर हिंट दिया है. उन्होंने कहा था, लोग हमें आज भी स्टूडेंट कहते हैं और मुझे नहीं लगता कि ये टैग हमसे कभी हटेगा और क्या पता कि स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 में हमें एक बार फिर स्कूल जाना पड़े.
करण जौहर ने भी अपने ट्वीट के सहारे साफ किया था कि स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 भी उनकी अपकमिंग फिल्मों में शुमार है. उन्होंने स्टू़डेंट ऑफ दि इयर 2 के प्रमोशन्स के दौरान कहा था कि मैं इस खास फ्रेंचाइजी को आपके सामने लाकर काफी खुश हूं. क्या मैं स्टूडेंट ऑफ दि इयर 3 के प्लान्स बता सकता हूं. या मुझे लगता है कि आप लोगों को इस बारे में सोचते रहना चाहिए.
बता दें कि करण जौहर की ये फ्रेंचाइजी अपने यंग और फ्रेश चेहरों के लिए जानी जाती है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, तारा सुतारिया, आदित्य सील और अनन्या पांडे जैसे सितारे डेब्यू कर चुके हैं.