Advertisement

ईशा देओल की गोदभराई में सेल्फी ले रहे पंडित पर भड़कीं जया बच्चन

जया बच्चन अपने अनुशासन के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में ईशा देओल की गोद भराई में उन्होंने पंडित को अनुशासन की परिभाषा सीखा दी.

जया बच्चन जया बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

जया बच्चन अपने अनुशासन के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में ईशा देओल की गोद भराई में उन्होंने पंडित को अनुशासन की परिभाषा सीखा दी.

दरअसल पूजा के दौरान एक पंडित सेल्फी ले रहा था. इस पर जया बच्चन भड़क गईं और उन्होंने पंडित से कहा- आप पूजा में ध्यान दीजिए. यह सुनकर वहां मौजूद मेहमान हंसने लगे.

जब जया बच्चन ने भिजवाया रविशंकर प्रसाद के लिए चॉकलेट

Advertisement

इसके पहले एक कॉलेज फेस्ट के दौरान जब जया बच्चन भाषण दे रही थीं, तब स्टूडेंट्स उनकी तस्वीर लेने लगे. इस पर जया बच्चन ने कहा था- प्लीज, तस्वीरें लेना बंद करें. मुझे ये पसंद नहीं है क्योंकि ये मेरे आंखों में चुभ रहा है. यह शिष्टाचार है, जो भारतीयों को सीखनी चाहिए.

जब संसद में हुआ सामना तो रेखा ने ऐसा क्या कहा कि जया चौंक गईं

आपके पास मोबाइल और कैमरा है, तो इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी से बिना पूछे उसकी तस्वीर कभी भी ले सकते हैं. यह शिक्षा स्कूल, कॉलेज और घर में पैरेंट्स को अपने बच्चों को देनी चाहिए. मैं अपनी तस्वीर लेने के लिए किसी को भी मना कर सकती हूं. मैं यहां बात करने की कोशिश कर रही हूं. आप मेरे सामने बैठे हैं और तस्वीर ले रहे हैं, जिससे मेरी आंखों में रोशनी जा रही है. मुझे अनुशासनहीनता बिल्कुल पसंद नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement