Advertisement

जयललिता बायोपिक: कंगना की फिल्म से कमबैक करेंगे 'रोजा' स्टार मधु-अरविंद स्वामी

मधु के किरदार के बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं है, जबकि अरविंद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

मधू और अरविंद स्वामी (रोजा का सीन) मधू और अरविंद स्वामी (रोजा का सीन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत लीड रोल प्ले करेंगी ये तो सभी को पता है. लेकिन क्या आपको ये भी पता है कि फिल्म रोजा में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर अरविंद स्वामी और एक्ट्रेस मधु इस फिल्म में एक बार फिर से साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया होगा.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन विजय करेंगे जो कि मद्रासपत्तिनम और देविया थिरुमंगल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "वह जयललिता की बायोपिक का हिस्सा होंगी. वह 25 साल बाद एक बार फिर से अरविंद स्वामी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. यह एक लंबा रोल होगा. वह फिल्म की शूटिंग नवंबर या दिसंबर से शुरू होगी."

क्या होगा मधू का किरदार?

मधु के किरदार के बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं है, जबकि अरविंद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन का किरदार निभाते नजर आएंगे. जयललिता की पूर्व मुख्यमंत्री का 5 दिसंबर 2016 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्हें 'Puratchi Thalaivi के नाम से भी जाना जाता था जिसका मतलब होता है क्रांतिकारी नेता. फिल्म में धर्मेंद्र और विजय राज भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, "उन्होंने विजय राज और धर्मेंद्र के साथ एक हिंदी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका नाम है खाली पीली. इसे 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म स्त्री की लाइन पर बनाई गई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है." जानकारी के मुताबिक फिल्म में कई कलाकार काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement