Advertisement

मछुआरों की रिहाई के लिए जयललिता ने PM को लिखी चिट्ठी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बार फिर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर शीर्ष राजनीतिक स्तर पर राज्य के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाने की अपील की और 54 मछुआरों और 34 नावों को तत्काल छोड़ने की मांग की.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:45 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बार फिर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर शीर्ष राजनीतिक स्तर पर राज्य के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाने की अपील की और 54 मछुआरों और 34 नावों को तत्काल छोड़ने की मांग की.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'श्रीलंकाई नौसेना ने बीते शुक्रवार को तमिलनाडु के नागपट्टीनम के 19 मछुआरों को उनकी नावों के साथ गिरफ्तार कर लिया था.' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के मछुआरों की गिरफ्तारी का यह पांचवां मामला है. जयललिता ने कहा कि इस समय 54 मछुआरे श्रीलंका की हिरासत में हैं. साथ ही उन्होंने 34 नावें कब्जे में कर रखी हैं.

Advertisement

'नहीं दिया जा रहा ध्यान'
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीलंका के साथ मामला उठाने और मछुआरों की जल्द रिहाई सुनिश्चित कराने के उनके बार-बार के अनुरोध के बावजूद शायद ही इस पर ध्यान दिया गया और मछुआरे लंबे समय से हिरासत में हैं. उन्होंने राज्य के मछुआरों को पाक जलडमरूमध्यम के पारंपरिक जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के अधिकार से वंचित रखने की बात दोहराते हुए कहा कि अधिकार से वंचित रखने और लंबे समय तक जेल में बंद रखने से मछुआरों में दुख और निराशा का माहौल है.

जयललिता ने कहा, 'हम अब भी इस अफसोसजनक मुद्दे के हल के लिए बहुप्रतीक्षित मजबूत और निरंतर कूटनीतिक पहल का इंतजार कर रहे हैं.' तमिलनाडु की सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि वह राज्य के मछुआरों को लगातार गिरफ्तार किए जाने के मामलों को उच्च राजनीतिक स्तर पर लेते हुए श्रीलंका के सामने रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement