Advertisement

फ्लैट देरी पर मुआवजा घटाया गया, SC से JP ग्रुप को राहत

NCRDC की ओर से पहले 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया था, जिसे घटा कर अब कोर्ट ने 5 लाख रुपए कर दिया है. ये सभी फ्लैट मालिक नोएडा निवासी हैं. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वह अभी भी मुआवजे वाले मामले में नज़र बनाए रखेगा.

जेपी फ्लैट (फाइल फोटो) जेपी फ्लैट (फाइल फोटो)
अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

लगातार सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख का सामना कर रहा जेपी ग्रुप को थोड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने समय पर फ्लैट ना देने के मामले में एक्शन लेते हुए 10 फ्लैट मालिकों का मुआवजा घटा दिया है. इन 10 फ्लैट मालिकों को NCRDC की ओर से पहले 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया था, जिसे घटा कर अब कोर्ट ने 5 लाख रुपए कर दिया है. ये सभी फ्लैट मालिक नोएडा निवासी हैं. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वह अभी भी मुआवजे वाले मामले में नज़र बनाए रखेगा.

Advertisement

जेपी पर अपनाया था कड़क रुख

बता दें कि इससे पहले खुद को दिवालिया करार दिए जाने की कोशिशों में जुटे जेपी इंफ्राटेक ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख बरकरार था. कोर्ट कंपनी को 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया. कोर्ट ने इसके लिए कंपनी को 27 अक्टूबर तक का वक्त दिया है.

विदेश जाने से पहले लेनी होगी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के एमडी सहित सभी निदेशकों के विदेश जाने पर रोक लगा दी है और कहा है कि जरूरी होने पर वह विदेश यात्रा के लिए पहले कोर्ट की इजाजत लें. कोर्ट ने कंपनी पर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कंपनी बंगाल की खाड़ी में डूबती है तो डूब जाए, हमें घर खरीदारों की फिक्र है. कोर्ट ने इसके साथ बैंकों को जेपी के फ्लैट्स खरीदने के लिए होम लोन लेने वालों के साथ नरमी बरतने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा गठित संस्था अंतरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल्स (आईआरपी) को जेपी इंफ्राटेक के प्रबंधन की जिम्मेदारी लेने को कहा है. कोर्ट ने आईआरपी से कहा कि वह फ्लैट खरीदारों और देनदार के हितों की रक्षा के लिए 45 दिनों के अंदर एक सामाधान योजना उसे सौंपे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement