Advertisement

JBL ने लॉन्च किए दो नए 'पार्टी स्पेशल' स्पीकर्स, जानें कीमत

जेबीएल ने भारत में अपने दो नए स्पीकर्स को लॉन्च किया है. यहां जानें इनकी कीमत और फीचर्स.

PartyBox स्पीकर के साथ JBL की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा PartyBox स्पीकर के साथ JBL की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

ऑडियो ब्रांड JBL ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए JBL PartyBox 200 और JBL PartyBox 300 को लॉन्च किया है. इनकी कीमत भारतीय बाजार के लिए क्रमश: 32,499 रुपये और 35,999 रुपये रखी गई है. दोनों JBL ऑफिशियल स्टोर और बाकी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपबलब्ध है. कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पीकर्स हाउस पार्टी के लिए खासतौर पर बनाए गए हैं.

Advertisement

दोनों JBL PartyBox 200 और JBL PartyBox 300 में बिल्ट-इन लाइट शो का फीचर दिया गया है, जिसमें मीटर, पल्स और पार्टी जैसे मोड्स भी मौजूद हैं. इनमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है. TWS की मदद से यूजर्स दो पार्टीबॉक्स स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स इन स्पीकर्स के साथ एक माइक और गिटार को भी कनेक्ट कर सकते हैं.

बैटरी के लिहाज से PartyBox 300 के लिए दावा किया गया है कि ये 18 घंटे तक चलेगी. पावर के लिए इसे 12V DC सोर्स से कनेक्ट किया जा सकता है या बिल्ट-इन 10000mAh की बैटरी को यूज किया जा सकता है. हालांकि PartyBox 200 की बैटरी को लेकर कोई दावा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है.

Advertisement

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि ज्यादा साउंड आउटपुट के लिए दोनों स्पीकर्स को कनेक्ट किया जा सकता है. पार्टी बॉक्स में एक USB इनपुट मौजूद है, जिससे यूजर्स USB ड्राइव से सीधे अपना प्लेलिस्ट कनेक्ट कर सकते हैं.

बीते अगस्त में कंपनी ने अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च किया था. अपने सारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को शोकेस और सेल करने के अलावा कंपनी वेबसाइट पर आने वाले प्रोडक्ट्स का प्री-सेल प्रीव्यू भी होस्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement