Advertisement

पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं शरद यादव, पढ़ें किसे क्या-कहा...

शरद यादव ने कहा, 'बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को. बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है. बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी.'

शरद यादव का विवादित बयान... शरद यादव का विवादित बयान...
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं. शरद यादव ने कहा कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है. उन्होंने कहा कि पैसे की बदौलत आज कल वोट खरीदा और बेचा जा सकता है.

शरद यादव ने कहा, 'बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को. बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है. बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी.'

Advertisement

शरद यादव पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, पढ़िए उनके कुछ विवादित बयान...

दक्षिण महिलाओं पर टिप्पणी
शरद यादव ने राज्यसभा में बीमा विधेयक की चर्चा की दौरान कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाओं का शरीर भी उतना ही सुंदर होता है, जितना उनका शरीर सुंदर होता है. इस बयान पर देश की राजनीति कई दिनों तक गर्म रही थी.

मैं जानता हूं आप क्या है ?
महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ी आपत्ति जताई थी तो शरद यादव ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि मैं जानता हूं, कि आप क्या हैं.

कांवड़ियों के लिए भी दिया बयान
महिलाओं के खिलाफ अभद्र बयान के साथ ही शरद यादव ने कावंड़ियों को लेकर भी विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों के पास कोई काम-धंधा नहीं है इसलिए वे हरिद्वार जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement