Advertisement

बीजेपी नेता की हत्या पर बोले जेडीयू विधायक- धरती पर बोझ थे

जेडीयू विधायक संजय सिंह ने विपक्षी बीजेपी नेता की हत्या पर कहा है कि 'जो मरे वो धरती पर बोझ थे.'

बिहार में बिगड़ी कानून-व्यवस्था बिहार में बिगड़ी कानून-व्यवस्था
सबा नाज़
  • पटना,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

जेडीयू विधायक संजय सिंह ने विपक्षी बीजेपी नेता की हत्या पर कहा है कि 'जो मरे वो धरती पर बोझ थे.'

संजय सिंह का ये बयान तब आया जब विपक्ष ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कही. बीजेपी नेता की हत्या के बाद से कई बार सदन की कार्रवाई स्थगित की जा चुकी है. 12 फरवरी को भोजपुर में बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार के शासन में पहले तीन महीनों के अंदर ही आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. न सिर्फ इंजीनियर और बिजनेसमेन बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं की भी हत्याएं हुई है. फरवरी नहीने में ही एनडीए के तीन, बीजेपी के दो और एलजेपी के एक नेता की हत्या हुई. विशेश्वर ओझा की हत्या से एक दिन पहले छपरा में बीजेपी नेता केदार सिंह की हत्या की गई थी. पांच फरवरी को एलजेपी नेता बृजनाथी सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement