Advertisement

गया मर्डर: जदयू एमएलसी के पति को 14 दिन की जेल

बिहार के गया में एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा की गोली मार कर हत्या के मामले में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड राजेश कुमार को गिरफ्तार किया था, जबकि उनका बेटा आरोपी रॉकी यादव अभी भी फरार है.

आरोपी रॉकी यादव अभी भी फरार आरोपी रॉकी यादव अभी भी फरार
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिहार के गया में एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा की गोली मार कर हत्या के मामले में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड राजेश कुमार को गिरफ्तार किया था, जबकि उनका बेटा आरोपी रॉकी यादव अभी भी फरार है.

वहीं इस सनसनीखेज हत्या के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने गया बंद का एलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए. बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भीड़ ने विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर दिया. आगजनी भी की गई. लोगों पुलिस और सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.

इस बंद को गया 'चैंबर ऑफ कामर्स' का भी समर्थन प्राप्त है. शहर के अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर आए हैं. बंद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सहित राजग के सभी घटक दल शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश सरकार जनता को धोखा दे रही है. उसे जनता के हित से कोई लेना देना नहीं है.

बताते चलें कि शनिवार देर रात बोधगया से लौट रहे जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव की लैंड रोवर क्रूज को आदित्य सचदेवा द्वारा ओवरटेक करने के बाद दोनों में कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी. बुरी तरह घायल आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

इस मामले में आरोपी रॉकी यादव अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस की टीमें अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही हैं. बताया जा रहा है कि बिंदी यादव ने ही रॉकी को फरार करा दिया है. उनकी पृष्ठभूमि आपराधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement