Advertisement

नालंदा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी

बिहार में सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अब नालंदा जिले के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है. पत्रकार ने सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) हीरा प्रसाद बिंद के चार सहयोगियों के खिलाफ लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

नालंदा के पत्रकार को जान से मारने की धमकी नालंदा के पत्रकार को जान से मारने की धमकी
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

बिहार में सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अब नालंदा जिले के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है. पत्रकार ने सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) हीरा प्रसाद बिंद के चार सहयोगियों के खिलाफ लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि बिहार शरीफ स्थित एक दैनिक अखबार के संवाददाता राजेश कुमार का आरोप है कि चार अज्ञात लोगों ने गुरुवार सुबह उनके दफ्तर पर पहुंचकर 'वोटरों को धमकाने वाला गिरफ्तार' शीर्षक से छपी एक खबर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

कार्यालय आए लोगों ने कहा, 'सीवान में पत्रकार की हत्या से सबक हासिल नहीं लिया क्या? मार दिए जाओगे. अपनी खैर चाहते हो तो एमएलसी हीरा बिंद से माफी मांगो और इस खबर का खंडन करो. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है.

बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देर शाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कार्यालय बंद कर घर लौट रहे थे. इस घटना के बाद पूरे देश में बिहार में जंगलराज की वापसी के संकेत के तौर पर देखा जाने लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement