JDU का पलटवार- अगले चुनाव में RJD के एक भी विधायक नहीं जीतेंगे

बिहार में अलगाव होने के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है और सत्तारुढ़ पार्टी का दावा है कि लालू की पार्टी को अगले चुनाव में एक भी विधायक जीत नहीं आएंगे.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ जदयू का कहना है कि तेजस्वी की यह सारी कवायद फेल हो जाएगी क्योंकि अगली बार बिहार की जनता उनके किसी भी विधायक का रिन्यूवल नहीं करेगी.

जदयू के तरफ से आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल का नया नामकरण भी किया गया और कहा गया कि अब इस पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय जंगलराज दल' हो गया है. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि अगली बार बिहार की जनता आरजेडी के विधायकों का मौका नहीं देगी और सभी 80 विधायकों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

Advertisement

पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में लालू के दोनों विधायक बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का भी जनता रिन्यूवल नहीं करेगी.

वहीं अपनी न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटूराम होने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि अगर राजनीति में किसी को सबसे ज्यादा बार पलटने के लिए नोबेल प्राइज दिया जाना चाहिए तो वह हैं नीतीश कुमार.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के साथ कभी न कभी गठबंधन कर सरकार चलाई है.

दूसरी ओर, तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू ने कहा, 'तेजस्वी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके माता-पिता लालू-राबड़ी ने अपने 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार को जातिवाद की आग में झोंक दिया था और घटिया शासन प्रणाली के लिए किसी पुरस्कार की व्यवस्था दुनिया में किसी कोने में अगर होगी तो वह लालू-राबड़ी को ही मिलेगा.

Advertisement

सत्तारुढ़ जदयू ने एक बार फिर कहा कि अपनी न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने अब तक बिहार की जनता को अपने बेनामी संपत्ति के स्त्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement