Advertisement

JDU मंत्रियों को खरीद नहीं सकी तो पार्टी से निकाल दिया: बीजेपी

बिहार में सात मंत्रियों को जेडीयू से निलंबित किए जाने पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि 20 फरवरी को विधानसभा में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के विश्वास मत से पहले मंत्रियों को खरीदने के प्रयास विफल में रहने पर उन्हें निलंबित किया गया है.

शाहनवाज हुसैन की फाइल फोटो शाहनवाज हुसैन की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

बिहार में सात मंत्रियों को जेडीयू से निलंबित किए जाने पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि 20 फरवरी को विधानसभा में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के विश्वास मत से पहले मंत्रियों को खरीदने के प्रयास विफल में रहने पर उन्हें निलंबित किया गया है.

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जेडीयू देश की पहली पार्टी के रूप में अपने ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को बर्खास्त करने का इतिहास रचेगी. यह अब तक मंत्रियों और मुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को निष्कासित या निलंबित कर चुकी है. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के कुछ और विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

हुसैन ने कहा, 'सवाल यह है कि उन्हें मुख्यमंत्री के साथ क्यों नहीं निकाला गया? उनके खिलाफ कार्रवाई अब की गई है क्योंकि उन्हें खरीदने के प्रयास विफल हो गए. नीतीश कुमार उनके साथ सौदेबाजी में लगे थे और जब सफल नहीं हुए तो उन्हें निलंबित कर दिया. नीतीश कुमार हताश और निराश हैं.' उन्होंने कहा कि एक दिन आएगा जब नीतीश कुमार जेडीयू में अकेले रह जाएंगे.

शाहनवाज ने कहा कि जेडीयू में लोकतंत्र नहीं है, यहां तक कि विधायकों को भी पार्टी से बाहर फेंक दिया जाता है. पहली बार मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे एक महादलित का जिस तरह नीतीश कुमार ने अपमान किया है, उसके लिए राज्य के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement